Mountain Monks The Club
Home
A Poet
ये क्या जगह हे जिंदगी
एक बूँद
मेरे दादा भी आते थे
खंड खंड
Contact us
खंड खंड
खंड खंड
रहा में खंड खंड
पिघलता
बहता रहा
मिलता रहा गंदे नालो में
जो चढ़ते रहे
ऊपर और ऊपर
आते रहे बढे शहरो से
कस्बो में
गावं में
मैला करते रहते रहे
गलीऔ को
पुन्ग्ड़ो को
जवानो को
और संस्कारो को
मेँ खड़ा रहा उत्तर में
खंड खंड
सोचता रहा
क्या हुआ ये
कँहा पंहुचे हम
सोचा पुछु बाड़ा से
जो बैठा था
बड़े से ढुंगमा
थकी आंखे
रुके सपने
सोचता था
क्या सोचा था
क्या पाया
शायद खोया ही खोया
पुछा मैने
क्या हुआ बौड़ा
क्यों पाया ये दंड
बन के खंड खंड
क्या बुन अब बेटा
जिनको दी थी पतवार
जिनको बनाया था बाड़
वो ही खाते रहे
ले जाते रहे अपनों को पार
परिवार दर परिवार
हमार नौना नौनी के
सपन्नो पे चढ़ के
होते रहे पार
अब घाम ही अपनी छ
गावो में मवासी घाम कर
शहर के सूबेदरो के
घरो में घाम करने को
इस पीढ़ी का है ये दंड
यहीवजह थी बनाने की
उत्तर में खंड
ताकि हम रहे खंड खंड
और वो रहे अ खंड
बाड़ा ने उठते हुए बोला
बेटा समय का चक्र
है बड़ा ऊदंड
आज यंहा है तो कल
वंहा होगा दंड
Made with Mobirise
web page
themes